/newsnation/media/media_files/2025/01/28/32IZLP42knNqJU4iSnaA.jpg)
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को दिया इतने रनों का लक्ष्य (Social Media)
IND vs ENG 3rd T20:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 171 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन डकेत ने शानदार फिफ्टी लगाया. जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 43 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हॉल लिया. हार्दिक पांड्या को 2 विकेट चटकाए. जबकि विश्नोई और अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली.
बेन डकेत ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट और बेन डकेट ओपनिंग करने आए. दूसरे ओवर में ही हार्दिक पांड्या ने भारत को सफलता दिला दी. उन्होंने फिल साल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. साल्ट तीसरे मैच में भी लगातार फ्लॉप रहे. वे 7 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद बेन डकेत ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और बटलर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की.
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैड के बल्लेबाजों पर बरपाया कहर
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने भारत को बड़ा विकेट दिलाया. उन्होंने कप्तान जोस बटलर को चलता किया. जोस बटलर 22 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. फिर अक्षर पटेल ने बेन डकेत को चलता किया. डकेत 28 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
वरुण चक्रवर्ती ने लिए 5 विकेट हॉल
इसके बाद हैरी ब्रूक के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा. हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में लगातार दूसरा विकेट हासिल किए. उन्होंने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर जैमी स्मिथ को 6 रन पर आउट किया था. इसके बाद अगली ही गेंद पर जैमी ओवरटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.जैमी ओवरटन खाता तक नहीं खोल सके.
इसके बाद 16वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड को फिर लगातार 2 झटके दिए. उन्होंने पहले ब्रायडन कार्स को 3 रन के स्कोर पर चलता किया. फिर जोफरा ऑर्चर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ऑर्चर भी खाता नहीं खोल सके. फिर हार्दिक पांड्या ने को भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे लियाम लिविंगस्टन को आउट किया. लिविंगस्टन 24 गेंदों पर एक चौके और 5 छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाया.
🚨SECOND FIVE WICKET HAUL FOR VARUN CHAKRAVARTHY 🔥
— KKR Vibe (@KnightsVibe) January 28, 2025
Varun Chakravarthy is unplayable, he picks up 5 wickets conceding just 24 runs in 4 overs.💜💜 pic.twitter.com/KruUCq3xjF
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की नैया डूबो सकता है 11 करोड़ वाला ओपनर, IND vs ENG के 3 मैचों में बनाए सिर्फ 9 रन
यह भी पढ़ें: ICC Cricketer of The Year: जसप्रीत बुमराह बने 'ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 2024 में बल्लेबाजों के लिए बने थे नासूर