/newsnation/media/media_files/2025/02/12/o8YiMCXqG0L7452F0EoE.jpg)
Rohit Sharma: इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा? (Social Media)
Rohit Sharma: भारत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 142 रनों से करारी शिकस्त दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. रोहित शर्मा ने गेंदबाजों का जीत का क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि जीत के बाद बेहद खुश हूं, हम जानते थे कि हमारे सामने क्या-क्या चुनौती है.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने पर क्या बोले रोहित शर्मा?
वहीं, रोहित शर्मा ने अपने आउट होने पर कहा कि कभी-कभी आप अनलकी होते हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि महज दूसरी गेंद थी, हल्का सा किनारा लगा, उसमें कुछ कर नहीं कर सकता था. मुझे नहीं लगता कि इस सीरीज में हमने कोई गलतियां की. हालांकि, इसके बावजूद कई चीजें हैं, जिसे हम और बेहतर करना चाहेंगे, लेकिन मैं यहां उन चीजों के बारे में बातें नहीं करूंगा.
भारत ने इंग्लैंड का किया 3-0 से सूपड़ा साफ
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 356 रन बनाए थे.टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. गिल ने 112 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने 52 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर 78 रनों की पारी खेली. इसके अलावा केएल राहुल ने 40 रनों का योगदान दिया.
भारत के दिए 356 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के टॉम बेंटन और गस अटकींसन ने सबसे ज्यादा 38-38 रन बनाए. वहीं भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
अब चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आएगी भारतीय टीम
अब टीम इंडिया सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आएगी. 20 फरवरी को भारत पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. उसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपनी सभी मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी.
Captain @ImRo45 is presented the winners trophy by ICC Chairman, Mr @JayShah as #TeamIndia clean sweep the ODI series 3-0 👏👏
— Indian Cricket Team (@incricketteam) February 12, 2025
#INDvsENG | #RohitSharmapic.twitter.com/WBK4ct16R8
यह भी पढ़ें: 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी टीम को कमजोर टीम के खिलाफ मिली शर्मनाक हार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अल्लाह गजनफर की जगह इस दिग्गज को मौका दे सकती है मुंबई इंडियंस, IND vs ENG वनडे सीरीज में दिखाया दम