IND vs ENG 2nd Test Live Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. आज मैच के पांचवे दिन का खेल अभी तक शुरू नहीं हुआ है, क्योंकि बर्मिंघम में बारिश हो रही थी और अभी ग्राउंड को सुखाने का काम चल रहा है. अब पांचवे दिन 90 ओवर का खेल होगा इसकी कम ही संभालना है, क्योंकि लगभग 1 घंटा हो चुका है, लेकिन मैच अभी भी शुरु नहीं हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया मुश्किलें बढ़ने वाली है.
बारिश की वजह से बर्मिंघम टेस्ट में ओवर्स की हुई कटौती
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बनाया है. हैरी ब्रूक और ओली पोल नाबाद हैं. अब बारिश की वजह से बर्मिंघम टेस्ट का आखिरी दिन का खेल देरी से शुरू होता है तो ओवर्स की कटौती होना तय है. ऐसे में भारत को पूरा दिन यानी 90 ओवर नहीं मिलेगा. टीम इंडिया को अभी भी बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए 7 विकेट की जरूरत है.
बर्मिंघम में पहली जीत के करीब भारत
बर्मिंघम के मैदान पर टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था. तब से लेकर अब तक भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में कभी भी टेस्ट मैच जीतने में कामयाब नहीं हुआ है, लेकिन अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास बर्मिंघम में अपनी पहली जीत हासिल कर इतिहास रचने का शानदार मौका है, लेकिन अगर बारिश इस मैच में खलल डालती है तो टीम इंडिया का बर्मिंघम में पहला टेस्ट जीतने का सपना टूट सकता है.
आकाश दीप और मोहम्मद सिराज पर रहेगी नजर
आखिरी दिन भी टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप पर सबकी नजरें रहेंगी. पहली पारी में इन दोनों ने ही सभी 10 विकेट चटकाए थे. अब इंग्लैंड के दूसरी पारी में जो 3 विकेट गिरा है. उसमें से एक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया है. जबकि 2 विकेट आकाश दीप ने लिया, जिसमें जो रूट को विकेट भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: गेंद इतनी घातक, स्टीव स्मिथ जैसा बल्लेबाज भी हुआ ढेर, आउट होकर लौटे पवेलियन
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर है शुभमन गिल का नाम