/newsnation/media/media_files/2025/07/02/ind-vs-eng-2nd-test-2025-07-02-15-02-36.jpg)
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल फिर हारे टॉस, इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग चुनी, टीम इंडिया में बड़े बदलाव Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. मेहमान टीम के अंतिम-11 में बड़े बदलाव हुए हैं.
IND vs ENG 2nd Test: शुभमन गिल फिर हारे टॉस, इंग्लैंड ने पहले बॉलिंग चुनी, टीम इंडिया में बड़े बदलाव Photograph: (X)
IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरे टेस्ट में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है. बर्मिंघम में स्थित एजबेस्टन का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी कर रहा है. टॉस हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही घोषित कर दी थी. वहीं टीम इंडिया के अंतिम-11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरे टेस्ट में टॉस हार गए. वहीं इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स एक बार फिर भाग्यशाली साबित हुए. टॉस मेजबान टीम के पक्ष में गया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग चुनी.
यानि इंडियन टीम एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. हेडिंग्ले में हुए पहले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जहां भारत ने पहले बैटिंग की थी. इस टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा या वीरेंद्र सहवाग, दोनों में से कौन हैं सबसे खतरनाक ओपनर? आंकड़ों में ये आगे
भारतीय फैंस को करारा झटका लगा है. इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं. पिछले कुछ समय से 31 वर्षीय पेसर को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थी. जहां ऐसा कहा जा रहा था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें बर्मिंघम टेस्ट में आराम दे सकती है. हेड कोच गौतम गंभीर सीरीज शुरू होने से पहले ही ये स्पष्ट कर चुके हैं कि जस्सी पांच मैचों में से केवल तीन ही टेस्ट खेलेंगे.
दूसरे टेस्ट में इंडियन टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. पिछले मैच में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर की जगह वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम-11 में जगह मिली है.
भारत की प्लेइंग इलेवन:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें: Amazing Run Out: ये कैसा रन आउट? बॉलर ने दिखाई गजब की चालाकी, खड़े-खड़े देखता रह गया बैटर, वायरल हुआ ये वीडियो