/newsnation/media/media_files/2025/07/03/ind-vs-eng-2nd-test-2025-07-03-17-13-21.jpg)
IND vs ENG 2nd Test Photograph: (Social Media)
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है. आज मैच का दूसरा दिन है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक 6 विकेट पर 419 रन बना लिया है. रवींद्र जडेजा शतक से चूके और 89 रन बनाकर आउट हुए. वहीं कप्तान शुभमन गिल 168 रन बनाकर नाबाद हैं.
रवींद्र जडेजा शतक से चूके
टीम इंडिया ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 310 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. इसके बाद दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. हालांकि लंच ब्रेक से कुछ देर पहले रवींद्र जडेजा अपने शतक से चूक गए. जडेजा ने 137 मे 137 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके औक 1 छक्का लगाया.
बर्मिंघम टेस्ट में दोहरे शतक के करीब शुभमन गिल
बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 1 विकेट गंवाए कुल 109 बनाया. अब भारत ने 6 विकेट पर कुल 419 रन बना लिया है. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच छठें विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी हुई. गिल अभी भी 168 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं अब बैटिंग के लिए वाशिंगटन सुंदर आए हैं.
Lunch on Day 2 in Edgbaston 🍱
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
109 runs in the first session for #TeamIndia 🙌
Captain Shubman Gill unbeaten on 168* 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvINDpic.twitter.com/GKubv4hIh9
ऐसा रहा था बर्मिंघम टेस्ट का पहला दिन
बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन भारत ने 211 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद करुण नायर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं जायसवाल 107 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. फिर ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर चलते बने. वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए. शोएब बशीर, बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो