IND vs ENG 2nd ODI Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को खेला जाएगा. दोनों टीमें कटक के बाराबाती स्टेडियम में आमने-सामने होगी. नागपुर में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. वहीं जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. चलिए जानते हैं कि IND vs ENG दूसरे वनडे मैच के दौरान कटक का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
भारत-इंग्लैंड के मैच के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम?
वेदर.कॉम के अनुसार भारत-इंग्लैंड मैच के दौरान आसमान में बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है. तापमान 31 से 18 डिग्री तक रह सकता है. जबकि हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 40% तक रहने की उम्मीद है.
कैसी रहेगी कटक की पिच?
कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. भारत के ज्यादातर विकेटों की तरह ही कटक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. इस मैच में भी स्पिन गेंदबाज धमाल मचा सकते हैं. हालांकि नई गेंद के खिलाफ यहां पेस बॉलिंग को खेलना भी आसान नहीं होता. ऐसे में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगी. ऐसे में शायद यह मैच हाई स्कोरिंग वाला ना रहे.
कटक में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
कटक के बाराबाती स्टेडियम भारत ने अब तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 13 मैचों में जीत मिली है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी. साल 2017 के बाद इस बाराबाती स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. अब देखनी वाली बात होगी कि कौन बाजी मारता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुश्किल में फंस सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित के बाद इस बड़े खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की चिंता
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद