New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/25/6lLtQAucaA0Mu8rXK4DU.jpg)
IND vs ENG 2ND T20 toss update (Image Source- X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टी 20 में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
IND vs ENG 2ND T20 toss update (Image Source- X)
IND vs ENG 2ND T20: चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टी 20 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम को इस मैच से पहले रिंकू सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी के रुप में दो बड़े झटके लगे हैं. दोनों खिलाड़ी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह प्लेइंग XI में बड़े बदलाव हुए हैं. एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया गया है.
रिंकू सिंह और नीतिश कुमार रेड्डी की इंजरी की वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं. नीतिश की जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है जबकि रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है.
भारत की प्लेइंग XI में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
Our Playing XI for #INDvENG
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
2️⃣ Changes in the side 👍
Updates ▶️ https://t.co/6RwYIFWg7i#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/9Hnhhd2JIH
इग्लैंड की प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं. जेकब बैथल, गस एटकिंसन को बाहर रखा गया है. ब्रायन कार्स और जे स्मिथ को मौका दिया गया है. फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), जे स्मिथ, लियाम लिविंग्सटन, ब्रायन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड
2nd T20I. England XI: P Salt(wk), Ben Duckett, J Buttler (c), J Smith, L Livingstone, H Brook, J Overton, B Carse, J Archer, A Rashid, M Wood. https://t.co/6RwYIFWg7i #INDvENG @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
इंग्लैंड को टी 20 की मजबूत टीम माना जाता है लेकिन कोलकाता में खेले गए पहले टी 20 में भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड टीम सिर्फ 132 पर बिखर गई थी. भारत ने ये मैच 7 विकेट से जीता था. इंग्लैंड इस मैच में पलटवार कर सकती है और मैच को जीत कर सीरीज में बराबरी की कोशिश कर सकती है.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, रिंकू सिंह और नीतिश रेड्डी बाहर, जानें BCCI ने किसे दिया मौका?
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: गब्बर इज बैक, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे शिखर धवन