/newsnation/media/media_files/2025/06/24/ind-vs-eng-2025-06-24-17-47-21.jpg)
IND vs ENG: England need 254 runs to win against India in Leeds Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का टारगेट रखा है. पांचवे दिन के पहले सेशन यानी लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 117 रन बना लिया है. बेन डकेत 64 रन और जैक क्रॉली 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं.
लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 254
लीड्स टेस्ट मैच के पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के 66 ओवर में 254 रन बनाने होंगे. क्रॉली और बेन डकेत ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे हैं. जसप्रीत बुमराह भी विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए हैं. ऐसे में भारतीय टीम जल्द विकेट नहीं चटका पाई तो ये मैच हाथ से निकल जाएगा.
Lunch on Day 5 in Headingley
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
England 117/0 in the 4th innings, need 254 more runs
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/w42IEN59CU
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 471 रन
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 471 रन बनाया था. यशस्वी जायसवाल ने 101 रन, शुभमन गिल 147 रन और ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए और भारत को सिर्फ 6 रन की लीड मिली. इंग्लैंड के लिए ओली पोल ने 106 रन और हैरी ब्रूक 99 रन बनाए. वहीं बेन डकेत ने 62 रन, जेमी स्मिथ ने 40 रन और क्रिस वोक्स ने 38 रनों का योगदान दिया.
भारत ने दूसरी पारी में बनाया 364 रन
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 365 रनों पर सिमट गई. केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के दम पर टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हुई है. ऋषभ पंत 140 गेंदों पर 180 रनों की पारी खेली. जबकि राहुल ने 18 चौकों की मदद से 137 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत को ICC ने लगाई फटकार, नियम तोड़ना पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की नवंबर में नहीं होगी शादी, सामने आया बड़ा अपडेट