IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. आज बारिश की वजह से तीसरे दिन का खेल जल्द ही खत्म कर दिया गया है. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को पहली पारी में 6 रनों की लीड मिली थी. इस तरह भारत अब 96 रनों से आगे है. केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को मिली थी 6 रन की लीड
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाया थे. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाया था. वहीं इंग्लैंड पहली पारी में 465 रनों पर सिमट गई है. इंग्लैंड के लिए ओली पोल ने शानदार शतक लगाया. जबकि हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए. प्रसिद्ध कृष्णा को 3 विकेट मिला. जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट चटकाए.
केएल राहुल अर्धशतक के नजदीक, भारत 96 रनों से आगे
भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने उतरे, लेकिन 16 रन के स्कोर पर ही ब्रायडन कार्से ने भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका दिया. जायसवाल 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन के बीच दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी. इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने साई सुदर्शन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सुदर्शन 48 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. अब भारत ने 96 रनों से आगे है.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान, IND vs ENG टेस्ट में 5 विकेट लेते ही 9 गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक और मोहम्मद सिराज के बीच हुई बहस, इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज 99 पर हुआ आउट, Video वायरल
यह भी पढ़ें: 'सांप पर भरोसा कर लेना, मगर इसपर मत करना', शतक लगाने के बाद भी बुरी तरह क्यों ट्रोल हो रहे हैं यशस्वी जायसवाल