/newsnation/media/media_files/2025/06/22/jasprit-bumrah-2025-06-22-21-26-57.jpg)
Jasprit Bumrah Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेकर नया कीर्तिमान रच दिया है. भारत ने इस मैच की पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को सिर्फ 6 रनों की लीड मिली. वहीं बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इस तरह उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
Jasprit Bumrah ने 9 गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इसी के साथ बुमराह इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. बुमराह से पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर 3 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने नहीं किया था.
जसप्रीत बुमराह से पहले इंग्लैंड के सरजमीं पर टेस्ट मैच की एक पारी में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा लाला अमरनाथ, बीएस चंद्रशेखर, कपिल देव, भुवनेश्वर कुमार, वीनू मांकड़, मोहम्मद निसार, चेतन शर्मा, इशांत शर्मा और सुरेन्द्र नाथ ने किया था, लेकिन बुमराह ने 3 बार 5 विकेट हॉल लेकर नया इतिहास रच दिया है.
जसप्रीत बुमराह बने पहले एशियाई गेंदबाज
वहीं अब जसप्रीत बुमराह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के जोश टंग को आउट करते ही अपना 150वां विकेट पूरा किया. ओवरऑल सिर्फ 3 गेंदबाज ही SENA देशों में 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. इसमें टॉप-2 में वेस्टइंडीज के 2 दिग्गज गेंदबाज शामिल हैं.
SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
कर्टनी वॉल्श (WI) - 213
कर्टली एम्ब्रोस (WI) - 184
जसप्रीत बुमराह (IND) - 150
मैल्कम मार्शल (WI) - 148
वसीम अकरम (PAK) - 146
अनिल कुंबले (IND) - 141
Jasprit Bumrah's brilliance with the ball gets India a 6️⃣-run advantage heading into the second innings 🔥#ENGvIND 📝: https://t.co/FXxW1HkGLmpic.twitter.com/cQNxjaTCnl
— ICC (@ICC) June 22, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक और मोहम्मद सिराज के बीच हुई बहस, इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाज 99 पर हुआ आउट, Video वायरल
यह भी पढ़ें: रोहित और विराट के लिए आसान नहीं होगा वर्ल्ड कप खेलना, सौरव गांगुली ने बताई असली वजह