Advertisment

INDvsENG T20i : टीम इंडिया के सामने प्‍लेइंग इलेवन चुनने का संकट 

विश्व रैंकिंग की टॉप दो टीमें भारत नंबर-2 और इंग्लैंड नंबर-1 शुक्रवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विजयी शुरुआत करना चाहेंगी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsENG T20i Series

INDvsENG T20i Series ( Photo Credit : File)

Advertisment

Team India Playing XI : विश्व रैंकिंग की टॉप दो टीमें भारत नंबर-2 और इंग्लैंड नंबर-1 शुक्रवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में विजयी शुरुआत करना चाहेंगी. टीम इंडिया के सामने इस बीच प्‍लेइंग इलेवन चुनने को लेकर संकट है. रोहित शर्मा तो टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करेंगे ही, लेकिन उनके जोड़ीदार को लेकर माथापच्‍ची होगी, क्‍या शिखर धवन बाहर बैठेंगे या फिर ऋषभ पंत की मौजूदगी में केएल राहुल को इंतजार करना पड़ेगा. वहीं टीम में इस बार कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है, इसमें से कौन सा खिलाड़ी पहले टी20 में अपना डेब्‍यू करेगा, ये भी अपने आप में बड़ा सवाल है. कप्‍तान विराट कोहली, कोच रवि शास्‍त्री और टीम इंडिया मैनेजमेंट को इस सवाल का जवाब खोजना ही होगा. 

यह भी पढ़ें : VIDEO : क्‍या ये रन आउट है, वीडियो देखकर आप खुद ही तय कीजिए 

भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम अब इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड को उसका खोया हुए सम्मान वापस दिलाने उतरेंगे. लेकिन इंग्लैंड को विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी. इंग्लैंड की मौजूदा 16 सदस्यीय टीम में से 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें भारत में विभिन्न टीमों में खेलने का अनुभव है. इनमें कप्तान इयॉन मोर्गन के अलावा, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफरा आर्चर भी शामिल हैं. दूसरी तरफ, टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के मध्यक्रम के लिए प्रमुख दावेदार होंगे, खासकर नंबर-4 या नंबर-5 पर उन्हें बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की भी वापसी होगी और वह शिखर धवन या लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. केएल राहुल ने पिछले साल आस्ट्रेलिया में विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाली थी. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 14 टी20 मैच खेले गए हैं और दोनों टीमों ने सात-सात मैच जीते हैं. इस टी20 सीरीज के माध्यम से दोनों टीमें अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती देना चाहेगी.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : विनोद कांबली ने बताया T20 में खेलने का तरीका, देखें VIDEO

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर भुवनेश्वर , नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, टॉम कुरैन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, मार्क वुड.

(इनपुट आईएएनएस)

ind-vs-eng Virat Kohli Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment