IND vs ENG 1st ODI: भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को हरा दिया है. टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में 4 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. इंग्लैंड की टीम 248 रन बनाई थी. जवाब में टीम इंडिया ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने शानदार फिफ्टी जड़ा. वहीं इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और आदिल रशिद ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि जोफ्रा ऑचर और जैकब बेथेल को 1-1 सफलता मिली.
रोहित-जायसवाल हुए फ्लॉप
249 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. अपना डेब्यू वनडे मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 22 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. जायसवाल को जोफ्रा ऑर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद रोहित शर्मा भी 7 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें साकिब महमूद ने चलता किया.
श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक
रोहित के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. अय्यर ने 30 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इसके बाद 113 रन के स्कोर पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. जैकल बेथेल ने अय्यर को आउट किया. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए.
शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई जीत
इसके बाद शुभमन गिल ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत को जीत के करीब पहुंचाई, लेकिन फिर एक शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल आउट हुए. उन्हें आदिल रशिद ने बोल्ड किया. अक्षर 47 गेंद पर 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौका और एक छक्का शामिल है. वहीं केएल राहुल 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद शुभमन गिल एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए. गिल ने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके शामिल रहे. वहीं आखिरी में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इंग्लैंड के इन 2 प्लेयर्स से RCB को रहेगी बड़ी उम्मीद, IND vs ENG वनडे सीरीज में परफॉर्मेंस बन सकती है वजह
यह भी पढ़ें: Harshit Rana: 6,4,6,4..., डेब्यू मैच में फिल साल्ट की पिटाई को कभी नहीं भूलेंगे हर्षित राणा