logo-image

IND vs BAN 2nd ODI: सीरीज बचाने उतरेगा भारत, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर काफी कमजोर नजर आई. उसके बाद भारतीय टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही थी. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.

Updated on: 06 Dec 2022, 08:17 PM

नई दिल्ली:

India vs Bangladesh 2nd ODI: बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को पहले वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से मात दी थी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 7 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमजोर काफी कमजोर नजर आई. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला चल रही पाया. उसके बाद भारतीय टीम की फील्डिंग भी काफी खराब रही थी. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. 

यह भी पढ़ें: IPL ही नहीं T20 रैंकिंग के बेताज बादशाह हैं सूर्यकुमार यादव, क्योंकि..

कब और कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबला बुधवार (7 दिसंबर) को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरु होगा. 

भारत-बांग्लादेश का कहां देखें लाइव मैच?

भारत और बांग्लादेश के मुकाबले का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले को ऑनलाइन सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: 

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

यह भी पढ़ें: Team India : तेज गेंदबाज है नहीं तो फिर कैसे जीतेंगे 50 ओवर का वर्ल्ड कप!

बांग्लादेश की टीम का स्क्वाड: 

बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.