Team India : तेज गेंदबाज है नहीं तो फिर कैसे जीतेंगे 50 ओवर का वर्ल्ड कप!

Team India in ODI : टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की बुरी तरह से हार हुई. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई जहां पर उसे हार का सामना करना पड़ा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
how team india will wil odi world cup 2023 rohit sharma kohli

how team india will wil odi world cup 2023 rohit sharma kohli( Photo Credit : Twitter)

Team India in ODI : टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की बुरी तरह से हार हुई. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई जहां पर उसे हार का सामना करना पड़ा. फिर बांग्लादेश के साथ 3 odi मैचों की सीरीज शुरू हुई. इसके पहले मैच में भारत को हार मिली. हार, हार और हार. लगातार टीम इंडिया हारती जा रही है. ऐसे में अगले साल होने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में किस तरीके से टीम जीतेगी, ये भगवान ही जाने. विश्लेषण करने पर पता चलता है कि टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों की कमी है. जिसके चलते उन्हें हर एक मुकाबले में हार मिल रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - IND vs BAN : 'धोनी' नहीं बनना चाहेंगे रोहित, जीतना होगा हर हाल में

आईसीसी वनडे बॉलर रैंकिग में नही कोई भारतीय 

आईसीसी वनडे बॉलर रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 में कोई भी भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है. और हो भी क्यों प्रदर्शन उस तरीके से रहा ही नहीं है. जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं. दीपक चहर अभी चोट से उभर कर आए हैं. ऐसे में ये सभी बॉलर कैसे प्रदर्शन टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - IND vs BAN : टीम इंडिया की एक गलती पड़ सकती है भारी, वर्ल्ड कप से पहले सुधारनी होगी

बांग्लादेश से जीता हुआ मुकाबला हारे

पिछले मुकाबले की ही बात करें तो मैच भारत के नाम आ चुका था. बांग्लादेश मैच से बाहर हो चुकी थी. लेकिन तेज गेंदबाजी में ऑप्शन ना होने की वजह से टीम इंडिया जीत कर भी हार गई. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप सेन सभी के पास यॉर्कर जैसा हथियार ही नहीं दिखा. तब सभी भारतीय फैंस जसप्रीत बुमराह को याद करने लगे. लेकिन अगर बुमराह नहीं होंगे तो क्या टीम इंडिया नहीं जीतेगी. यह सबसे बड़ा सवाल है. ऐसे में इन 10 महीनों में टीम इंडिया को एक से दो तेज गेंदबाज अपने साथ जोड़ने हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर वो टीम इंडिया के काम आ सकें.

India Vs Bangladesh Schedule India vs Bangladesh controversy India vs Bangladesh Live Streaming india-vs-bangladesh India vs Bangladesh Head to Head India vs Bangladesh Head to Head Stats India vs Bangladesh live broadcast रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड india vs bangladesh odi series
      
Advertisment