IND vs AUS : ..जब करसन घावरी की बाउंसर पर अपना लेग स्टंप खो बैठे थे ग्रैग चैपल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जब 1981 में पहली टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी, तब किस्मत ने भी उसका साथ दिया था. 142 रनों का बचाव करने में विकेट ने अहम रोल निभाया था और मेलबर्न टेस्ट जीता था.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
cricket logo

cricket logo ( Photo Credit : IANS)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जब 1981 में पहली टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी, तब किस्मत ने भी उसका साथ दिया था. 142 रनों का बचाव करने में विकेट ने अहम रोल निभाया था और मेलबर्न टेस्ट जीता था. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज करसन घावरी ने उस पिच को याद किया और कहा कि कई बार आप काफी मेहनत करते हो लेकिन जीतते नहीं हो. कई बार विकेट आपकी मदद करती है, और परिणाम आपके पक्ष में आता है. कपिल देव हीरो थे लेकिन करसन घावरी ने चैपल का अहम विकेट लिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने मार्कस स्टोइनिस के बारे में कह दी बड़ी बात 

करसन घावरी ने आईएएनएस से कहा कि हम चायकाल के बाद ऑल आउट हो गए थे और उन्हें 143 रनों का लक्ष्य दिया था. जैसे ही हम मैदान पर उतरे, कप्तान सुनील गावस्कर ने गेंदबाजों को सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करने को कहा. उन्होंने कहा कि इस विकेट पर सटीकता ही अहम है. विकेट काफी बुरी थी, जिसमें काफी सारी दरारें थीं और आपको नहीं पता कि कब कौनसी गेंद कहां जाए. करसन घावरी ने जॉन डायसन का विकेट लिया, लेकिन अब चैपल थे. घावरी ने कहा, चैपल के आने से पहले सुनील गावस्कर ने मुझे पहली गेंद बाउंसर डालने को कहा इसलिए मैंने ऐसा किया. लेकिन गेंद किसी तरह उन दरारों पर जा पड़ी और उठी नहीं. वह शॉर्ट पिच गेंद की तैयारी कर रहे थे, वो गेंद उठी ही नहीं और नीची रह गई. उनका लेग स्टम्प दिख रहा था और गेंद लेग स्टम्प पर जा लगी और वह आउट हो गए. आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का अंत 24 रनों पर चार विकेट के तौर पर किया.

यह भी पढ़ें : IND vs AUS VIDEO : बिग बी अमिताभ बच्‍चन बोले, मैन इन ब्‍लू, क्रिकेट का असली रंग 

इसके बाद चौथे दिन चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरने वाले कपिल देव ने पांचवें दिन आस्ट्रेलिया को परेशान कर दिया. कपिल ने 28 रन देकर चार विकेट लिए. अंतिम दिन घावरी ने एक भी गेंद नहीं डाली. दिलीप दोषी ने आस्ट्रेलिया को 83 पर ऑल आउट कर दिया. घावरी ने कहा कि चैपल वह खिलाड़ी नहीं थे जो पीछे हट जाएं. उन्होंने कहा, वह काफी आक्रामक खिलाड़ी थे. वह अपने शॉट्स खेलने से डरते नहीं थे. वह तेजी से रन बनाते थे, अपने शॉट्स खेलते थे. पीछे हटना उनकी किताब में नहीं था. हर गेंद पर एक रन, हर खराब गेंद पर बाउंड्री. शुरुआत में वह अटैक पर हावी होने की कोशिश करते थे और पिच पर राजा थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 से BCCI ने की इतनी कमाई, खर्चे भी हुए कम, जानिए यहां

उन्होंने कहा, लेकिन शॉर्ट गेंदों पर वह घबरा जाते थे. एक बार वह जम गए वह बहुत अच्छे से हुक मारते थे. वह आपको चौके और छक्के मारते थे. वह कई बार इस पर आउट भी हो जाते थे. इसलिए भारतीयों ने उन पर आक्रमण करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, विश्व में चाहे कोई भी बल्लेबाज हो, गावस्कर, ज्यॉफ्री बॉयकॉट, विव रिचर्डस और ब्रायन लारा, शुरुआत में वह थोड़ा घबराता है. कोई भी जीरो पर आउट होना नहीं चाहता. यही वो समय होता है जब उन पर अटैक किया जाए.

Source : IANS

aus-vs-ind indvsaus ind-vs-aus
      
Advertisment