/newsnation/media/media_files/2025/10/24/ind-vs-aus-t20-schedule-2025-10-24-18-43-55.jpg)
IND vs AUS T20 Schedule Photograph: (Social Media)
IND vs AUS T20 Series Schedule: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगीटी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी खेलत दिखाई देंगे. टी20 सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ी वनडे सीरीज से जुड़ेंगे. जबकि बाकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.
कब और कहां खेले जाएंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के T20 मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा. जबकि चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और आखिरी मैच 8 नंबर को ब्रिसबेन में आयोजित होगा.
- पहला मैच- 29 अक्टूबर, कैनबरा
- दूसरा मैच- 31 अक्टूबर, मेलबर्न
- तीसरा मैच- 2 नवंबर, होबार्ट
- चौथा मैच- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
- पांचवां मैच- 8 नवंबर, ब्रिसबेन
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
मिच मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.
ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा से छिनकर शुभमन गिल को दी गई थी. इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. अब भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गौतम गंभीर और शुभमन गिल नहीं छोड़े जिद, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में Team India का हो सकता है सूपड़ा साफ
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका, तीसरे वनडे में ध्वस्त कर सकते हैं शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us