Ind Vs Aus: स्मिथ ने विराट कोहली को लेकर बोली चौंकाने वाली बात

ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में एडिलेड की मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की और अब सीरीज के बाकी तीन मैचों में उनके न रहने से भारत को बहुत बड़ा नुकसान होगा

ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में एडिलेड की मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की और अब सीरीज के बाकी तीन मैचों में उनके न रहने से भारत को बहुत बड़ा नुकसान होगा

author-image
Ankit Pramod
New Update
Smith and Virat

स्मिथ( Photo Credit : फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि विराट कोहली ने पहले टेस्ट में एडिलेड की मुश्किल विकेट पर अच्छी बल्लेबाजी की और अब सीरीज के बाकी तीन मैचों में उनके न रहने से भारत को बहुत बड़ा नुकसान होगा. कोहली को अपने बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौटना है और भारतीय टीम उनके बगैर ही टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैच खेलेगी. एडीलेड में पहले टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद भारतीय टीम चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी अजिंक्य रहाणे की अग्निपरीक्षा

Advertisment

स्मिथ ने मीडिया से कहा निश्चित रूप से यह भारत के लिए बड़ा नुकसान है कि वो बाकी सीरीज में नहीं खेलेंगे. हमें देखना होगा कि वह पहली पारी में किस तरह खेले .ये गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ स्तरीय प्रदर्शन था. उन्होंने हालांकि कहा कि कोहली के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के लिए 22 दिसंबर की तारीख क्यों है बेहद खास, जानिए यहां

स्मिथ ने कहा मैं अब भी यह कहा रहा हूं और पहले भी कह चुका हूं कि यह कदम उठाना और अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटना, इसके लिए उनकी तारीफ करनी चाहिए. स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे यकीन है कि उन पर यहां रुकने के लिए काफी दबाव रहा होगा. मैंने पहले टेस्ट के बाद उन्हें बधाई दी और कहा कि आपकी यात्रा सुखद रहे. उम्मीद करता हूं कि बच्चे के साथ सब कुछ सही रहेगा. अपनी पत्नी को मेरी ओर से शुभकामनाएं दीजिए.

Source : IANS

steve-smith Virat Kohli ind-vs-aus
Advertisment