logo-image

ठाकुर और सुंदर की शानदार पारी पर विराट कोहली का खास संदेश

टीम इंडिया के दो खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे उन्होंने ब्रिस्बेन यानी गाबा के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों को कायल कर दिया है

Updated on: 17 Jan 2021, 12:38 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के दो खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे उन्होंने ब्रिस्बेन यानी गाबा के मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट दिग्गजों को कायल कर दिया है. सात और आठ नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने 7वीं विकेट के लिए सबसे बड़ी 123 रनों की साझेदारी ब्रिस्बेन में की.  दोनों ने पार्टनरशिप करते हुए अपनी अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई. शार्दुल ठाकुर 67 रन पर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए पहला मैच खेल रहे हैं साथ ही उन्होंने एक खास कीर्तिमान भी बना लिया है. वॉशिंगटन सुंदर की पारी 62 रनों पर खत्म हुई. भारत की ओर से डेब्यू मैच में तीन विकेट और 50 रन बनाने वाले सुंदर तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले दत्तु फड़कर ने साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. इसके बाद साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ हनुमा विहारी भी ये काम कर चुके हैं. वहीं सुंदर और ठाकुर की बल्लेबाजी के बाद दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर तारीफ की है