IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का सेमीफाइनल मैच दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस टूर्नामेंट में अब तक कोई भी टीम दुबई के मैदान पर 250 रन के आंकड़े को छू नहीं पाई है. यहां की पिच पर बल्लेबाजों के लिए कभी भी रन बनाना आसान नहीं रहा है. ऐसे में यहां रन चेज करना और भी मुश्किल हो जाता है. चलिए जानते हैं कि दुबई के मैदान में अब तक सफलतापूर्वक चेज हुआ स्कोर कितना है.
सिर्फ 3 बार चेज हुआ दुबई के ग्राउंड पर 250+ स्कोर
दुबई के मैदान पर अब तक सिर्फ 3 बार 250 रन से ज्यादा का स्कोर चेज हुआ है. इस मैदान अब तक चेज हुआ सबसे बड़ा स्कोर 285 रन है, जो श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में चेज किया था. वहीं साल 2010 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 275 रनों का स्कोर चेज किया था. जबकि नमीबिया ने ओमान के खिलाफ 266 रनों का टारगेट चेज किया था.
यहां रन चेज करने वाली टीम का है शानदार रिकॉर्ड
दुबई क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 61 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से 31 बार टॉस हारने वाली टीम ने जीत हासिल की है. जबकि 36 बार रन चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं 23 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम को कितने रनों पर रोकने में कामयाब होता है. इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पर काफी कुछ निर्भर करेगा. वहीं विराट कोहली पर भी नजरें रहने वाली है. फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का बदला ले.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए BCCI ने नए नियम का किया ऐलान, खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी ये सुविधा
यह भी पढ़ें: Babar Azam: पीसीबी ने तोड़ा बाबर आजम का सपना, छिन लिया इतिहास रचने का मौका, न्यूजीलैंड में बना सकते थे कीर्तिमान