IND vs AUS: 23 अक्टूबर को सुबह कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे? यहां FREE में देख सकेंगे LIVE मुकाबला

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को खेला जाएगा. आइए जानते हैं मैच कितने बजे शुरू होगा और आप इसे लाइव कब और कहां देख सकते हैं?

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच गुरुवार को खेला जाएगा. आइए जानते हैं मैच कितने बजे शुरू होगा और आप इसे लाइव कब और कहां देख सकते हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS second odi Live streaming details when where and how to watch in free

IND vs AUS second odi Live streaming details when where and how to watch in free Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही, क्योंकि पर्थ में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं. साथ ही ये भी जान लीजिए की फ्री में इस मैच को आप कहां देख सकते हैं.

Advertisment

कितने बजे शुरू होगा दूसरा वनडे?

ऑस्ट्रेलिया में कई बार देखा जाता है कि मैदान बदलने के साथ ही मैच का समय भी बदलता है. मगर, जानकारी के लिए बता दें कि पहले और दूसरे वनडे मैच की टाइमिंग में बदलाव नहीं होने वाला है. पहला मैच सुबह 9 बजे शुरू हुआ था और दूसरा मैच भी 9 बजे से ही खेला जाएगा. जहां, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 8.30 बजे मैदान पर आ जाएंगे.

फ्री में कहां देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर, गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच को आप घर बैठे अपने टीवी और मोबाइल पर देख सकते हैं. दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,दूसरा वनडे मैच JioStar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में  फ्री में DD स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. 

एडिलेड ओवल में शानदार हैं भारत के रिकॉर्ड?

एडिलेड ओवल में भारत के आंकड़े बेहतरीन हैं. इस मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 15 मुकाबले खेले हैं. जहां, भारत ने 9 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं. जबकि एक मैच टाई रहा है. ये रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में दिख रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 152 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 मैच जीते हैं, जबकि 58 मैच भारत ने जीते हैं. इसके अलावा 10 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में 15 वनडे मैच खेल चुका है भारत, जानिए कितने जीते और कितने में मिली हार?

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड ओवल में ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड है डरावना, दूसरे वनडे में भारत के लिए बनेंगे खतरा

sports news in hindi cricket news in hindi ind vs aus india vs australia
Advertisment