/newsnation/media/media_files/2025/03/03/Ey1NuQ81qZDkUROXLdQP.jpg)
IND vs AUS: सेमीफाइनल के लिए क्या टीम इंडिया में होगा बदलाव? (Social Media)
IND vs AUS Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भी आमने-सामने होती हैं तो एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलता है. यह मुकाबला ऐसी भी नॉकआउट वाला है. ऐसे में दोनों टीमों कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. अब सबसे बड़ा सवाल है कि इस मैच में रोहित शर्मा क्या टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव करेंगे. अब ये देखने वाली बात होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स शामिल थे. रोहित शर्मा ने हर्षित राणा की जगह चौथे स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में शमिल किया. चक्रवर्ती उम्मीदों पर खरे उतरे और 5 विकेट चटकाए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सेमीफाइनल मैच में भी भारत 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है. दरअसल दुबई की पिच लगातार सूख रही है और हर दिन वो स्पिनर्स के लिए ज्यादा मददगार होती जा रही है. यही वजह है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स शामिल हो सकते हैं.
मोहम्मद शमी की जगह प्लेइंग 11 में खेलेंगे अर्शदीप सिंह?
भारत की गेंदबाजी डिपार्टमेंट में कोई बदलाव होगा इसकी कम ही उम्मीद है. मोहम्मद शमी के पास काफी अनुभव है और वो लगातार प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अर्शदीप सिंह को मौका मिलना मुश्किल हैं. अगर शमी पूरी तरफ फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह अर्शदीप को सेमीफाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शमी के सीधे कंधे पर गेंद पर लग गई थी. हालांकि उन्हें बाद में गेंदबाजी की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव होना तय हैं. दरअसल टीम के ओपनरमैथ्यू शार्ट बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह प्लेइंग 11 में जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क को शामिल किया जा सकता है.
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा की इस पारी से कांप गई ऑस्ट्रेलिया, ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी बने थे हिटमैन