/newsnation/media/media_files/2025/12/25/aus-vs-eng-4th-test-2025-12-25-20-01-40.jpg)
AUS vs ENG 4th Test
AUS vs ENG Boxing-Day Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का चौथा यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब मेहमान कंगारू टीम की नजर बचे दोनों टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड का सूफड़ा साफ करने पर होगी, तो चलिए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट कितने बजे से शुरू होगा और आप टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख पाएंगे.
स्टीव स्मिथ बचे मैचों में करेंगे कप्तानी
एशेज सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में कप्तान पैट कमिंस नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी. वहीं कमिंग तीसरे मैच में खेले और अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन अब वो बचे 2 मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में बचे दोनों टेस्ट मैचों में एक बार फिर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं इंग्लैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 12 सदस्सीय स्क्वाड का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहा है स्टार बल्लेबाज, न्यूजीलैंड सीरीज में मिल सकता है मौका
कितने बजे से शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच?
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा जबकि आधे घंटे पहले यानी 4:30 बजे टॉस होगा. ऐसे में भारतीय फैंस को यह मुकाबला देखने है तो इसके लिए उन्हें काफी सुबह उठना होगा. वहीं इस मैच की लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. जबकि फैंस लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे. वहीं दोपहर 1 बजे करीब दिन का खेल समाप्त होगा.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, जैकब बैथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिनसन, ब्रायडन कार्से, जोश टंग.
ऑस्ट्रेलिया की 12 सदस्यीय टीम
ट्रेविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, ब्रेंडन डोगेटऔरझाय रिचर्डसन.
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: रोहित-विराट के मैच का क्यों नहीं हुआ था LIVE प्रसारण? आर अश्विन ने बताई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us