/newsnation/media/media_files/2025/12/25/virat-kohli-rohit-sharma-2025-12-25-19-03-29.jpg)
Virat Kohli Rohit Sharma
Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे वक्त बाद 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे थे. दोनों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शतक लगाया. हालांकि दोनों स्टार खिलाड़ियों को फैंस टीवी और मोबाइल पर लाइव नहीं देख पाए. दरअसल BCCI ने रोहित और विराट के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट नहीं कराया, जिसे लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच भारतीय पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इसका कारण बताया है.
आर अश्विन ने बताया क्यों नहीं हो रही रोहित-विराट के मैचों की लाइव प्रसारण
आर अश्विन ने अपने यूट्यूल चैनल पर बताया कि आखिर BCCI ने क्यों रोहित और विराट के मैचों की लाइव प्रसारण नहीं कराया. उन्होंने कहा, "हर कोई रोहित और कोहली को खेलते हुए देखना चाहते हैं. इंटरनेशनल कैलेंडर का ऐलान होते ही घरेलू कैलेंडर भी जारी कर दिया जाता है. इसके बाद बीसीसीआई तय करती है कि कौन से मैच का प्रसारण कराना और किस मैच का नहीं कराना है. रोहित और विराट का खेलना शुरू में तय नहीं था. ऐसे में अचानक ब्रॉडकास्ट कराना मुश्किल है. इसी वजह से रोहित और विराट वाले मैच का लाइव प्रसारण नहीं कराया गया"
विजय हजारे ट्रॉफी में 2-2 मैच खेलेंगे रोहित और विराट
BCCI ने नियम बनाए हैं कि इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को कम से कम 2 घरेलू मैच खेलने होंगे. इसी वजह से रोहित शर्मा मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में 2 मैच खेल रहे हैं. जबकि विराट कोहली दिल्ली टीम के लिए 2 मैच खेलेंगे. दोनों प्लेयर 1-1 मैच खेल चुके हैं. जबकि अब 26 दिसंबर को दूसरा मैच खेलेंगे.
रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए खेलते हुए सिक्कम के खिलाफ मैच में सिर्फ 94 गेंदों पर 155 रनों की पारी खेली थी. इस दौरा उन्होंने 18 चौके और 9 छक्के लगाए थे. वहीं विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 101 गेंदों पर 131 रन बनाए थे. दोनों खिलाड़ियों की टीम ने शानदार जीत हासिल किया.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: टीम इंडिया में वापसी की तैयारी कर रहा है स्टार बल्लेबाज, न्यूजीलैंड सीरीज में मिल सकता है मौका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us