/newsnation/media/media_files/2025/12/25/shreyas-iyer-2025-12-25-17-43-01.jpg)
Shreyas Iyer
IND vs NZ: भारतीय टीम अगले साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयारियों में जुट गए हैं.
श्रेयस अय्यर वापसी के लिए कर रहे हैं तैयारी
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अक्टूबर में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज का हिस्सा थे. सीरीज के पहले 2 मैचों में अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन तीसरे वनडे मैच में वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सिडनी के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. इस दौरान श्रेयस अय्यर की सर्जरी भी हुई थी. अय्यर तब से ही मैदान से दूर हैं, लेकिन अब वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
Indian ODI Vice Captain is getting ready for the comeback. 🇮🇳 pic.twitter.com/qQ0FRxWDie
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2025
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ के पास एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ इतिहास रचने का मौका, बस बनाने होंगे इतने रन
11 जनवरी से शुरु होगी भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान BCCI कर कर देगी. श्रेयस अय्यर अगर पूरी तरह से फिट हो गए हैं, तो उनकी इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. अय्यर मीडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका अच्छे से निभाते हैं.
श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक टीम इंडिया के लिए 73 वनडे मैचों में कुल 2917 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 23 अर्धशतक निकला है. अय्यर भारत के लिए 14 टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं, लेकिन उन्होंने काफी वक्त से टेस्ट मैच नहीं खेला है. टी20 इंटरनेशनल से भी अय्यर लंबे वक्त से दूर हैं. अब देखने वाली बात होगी कि अय्यर जब वापसी करते हैं तो उनका फॉर्म कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी आज भी है कायम, इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ दिए थे 277 रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us