IND vs AUS : दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त, भारत को लगे 2 झटके

IND vs AUS Ist Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. आज दूसरे दिन का पहला सेशन का खेल हो चुका है.

IND vs AUS Ist Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. आज दूसरे दिन का पहला सेशन का खेल हो चुका है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
ind vs aus bgt ist test match launch time updates

ind vs aus bgt ist test match launch time updates( Photo Credit : Twitter)

IND vs AUS Ist Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है. आज दूसरे दिन का पहला सेशन का खेल हो चुका है. ये सेशन दोनो टीमों के साथ रहा है. भारत का स्कोर 151 रन पर 3 विकेट है. क्रीज पर रोहित के साथ कोहली हैं. आज के दिन भारत को दो नुकसान हुए. अश्विन 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. वहीं पुजारा सिर्फ 7 रन ही बना सके. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 26 रन पीछे हैं. रोहित कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. कलाई के जरिए कई चौके रोहित ने अपनी पारी में लगाए हैं. कल के स्कोर से भारत ने आगे खेलते हुए अपनी पारी को आराम से आगे बढ़ाया. उम्मींद करते हैं कि भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ी लीड दे पाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अश्विन की गेंद पर लाबुशेन के उड़े होश, फिर दोनों प्लेयर्स के बीच भिड़ंत

कल के दिन की बात करें तो नागपुर (Nagpur Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे. भारत पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे थी. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 रन और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बिना खाते खोले नाबाद रहे. आज दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने रोहित का अच्छा साथ दिया. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : आ गया वापस धोनी का शेर, इस सीजन आएगा मजा!

भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से जडेजा ने 5 विकेट लिए. इसके अलावा अश्विन ने 3 विकेट और सिराज, शमी ने 1-1 विकेट झटका. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उसके ठीक बाद दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा भी 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन जडेजा के खतरनाक गेंदबाजी के सामने ये जोड़ी टिक नहीं पाई.

india vs australia India vs Australia Playing XI india vs australia test recordscorts india vs australia nagpur test india vs australia 1st test dream 11 team india vs australia 1st test playing 11
      
Advertisment