IND vs AUS 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग-11 में हुआ एक बड़ा बदलाव

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां मुकाबला शनिवार को खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी.

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां मुकाबला शनिवार को खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs AUS 5th T20I Toss Update

IND vs AUS 5th T20I Toss Update

IND vs AUS 5th T20I Toss Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. जहां, टॉस के लिए सिक्का उछला, तो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत पहले बैटिंग करने आएगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि प्लेइंग-11 एक बदलाव हुआ है. तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. आपको बता दें, इस पूरी सीरीज में रिंकू बेंच पर बैठे थे और आखिरी मैच में उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है, जिसे वह दोनों हाथों से भुनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant Retired Hurt: 3 गेंद पर 3 बार लगी चोट, फिर ऋषभ पंत ने दर्द से कराहते हुए छोड़ दिया मैदान

टॉस पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

सूर्यकुमार यादव ने कहा, जब तक आप मैच जीत रहे हैं और टॉस हार रहे हैं, तब तक सब ठीक है. हम मैदान पर उतरकर खुद को साबित करना चाहते हैं. टीम का लक्ष्य क्या है, यह समझना हमेशा अच्छा होता है. सभी बल्लेबाजों को एहसास हो गया था कि यह 200 विकेट नहीं था. पिछले मैच में सभी जरूरी चीजें सही रहीं, बस यही जारी रखना चाहते हैं. द्विपक्षीय मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है. साथ ही, आप कौन सा संयोजन चाहते हैं, यह ज़्यादा महत्वपूर्ण है. सलामी बल्लेबाजों के अलावा, यह एक ऐसा प्रारूप है जहाँ सभी को बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन दिखाना होगा. एक बदलाव, तिलक आराम कर रहे हैं, रिंकू टीम में आए हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय क्रिकेट टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम : मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा

ये भी पढ़ें: India A vs South Africa A: साउथ अफ्रीका के सामने अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए केएल राहुल, इतने रन बनाकर हुए आउट

india vs australia ind vs aus
Advertisment