/newsnation/media/media_files/2025/11/06/ind-vs-aus-4th-t20i-2025-11-06-21-36-07.jpg)
IND vs AUS 4th T20I: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक कम ही खिलाड़ी कर पाए हैं ये कारनामा Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया चौथा टी20 बेहद धमाकेदार रहा. जिसे टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया. इस मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कुछ खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस लाजवाब रही.
इसके अलावा मुकाबले के दौरान कई सारे रिकॉर्ड भी बने. उसी कड़ी में भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने एक खास अचीवमेंट हासिल की. जो अब तक बहुत कम खिलाड़ियों के पास मौजूद है.
वॉशिंगटन सुंदर ने किया कारनामा
गोल्ड कोस्ट में आयोजित चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों खासकर वॉशिंगटन सुंदर ने काफी प्रभावित किया. राइट आर्म ऑफ स्पिनर ने घातक स्पेल डाला. जिसमें उन्होंने महज 8 गेंदों के भीतर तीन बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. सुंदर ने 1.2 ओवर की गेंदबाजी की. जिसमें उन्होंने केवल 3 रन खर्चे. साथ ही 3 विकेट अपनी झोली में डाल लिए.
जेवियर बार्लेट के रूप में दूसरा विकेट लेने के साथ ही वॉशिंगटन ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 56 मैचों की 53 पारियों में ये कारनामा किया. 2017 में डेब्यू करने वाले सुंदर के नाम अब 51 विकेट दर्ज है. उनका औसत 22.17 का रहा है. वहीं उनकी इकोनॉमी 6.90 की है. वॉशिंगटन सुंदर ने अब तक करीब 164 ओवर डाले हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: 'मैं और गौती भाई एक ही तरह सोचते हैं', जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात
ये खिलाड़ी पहले बना चुके हैं रिकॉर्ड
वॉशिंगटन सुंदर से पहले टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं. लिस्ट में रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है. अर्शदीप इस फॉर्मैट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. जिनके नाम 67 मैचों की इतनी ही पारियों में 105 विकेट हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
✌️ in ✌️@Sundarwashi5 into the act now 😎
— BCCI (@BCCI) November 6, 2025
He also completes 5⃣0⃣ wickets in T20Is 👏
Updates ▶ https://t.co/OYJNZ57GLX#TeamIndia | #AUSvINDpic.twitter.com/exzSydL4dX
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: 'टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा', प्लेयर ऑफ द मैच के साथ, अक्षर पटेल ने जीता फैंस का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us