IND vs AUS 4th T20I: 'मैं और गौती भाई एक ही तरह सोचते हैं', जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात

IND vs AUS 4th T20I: चौथे टी20 में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल पर भी उन्होंने अपनी राय रखी.

IND vs AUS 4th T20I: चौथे टी20 में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तालमेल पर भी उन्होंने अपनी राय रखी.

author-image
Raj Kiran
New Update
IND vs AUS 4th T20I Gauti bhai and I think alike says Suryakumar Yadav after victory

IND vs AUS 4th T20I: 'मैं और गौती भाई एक ही तरह सोचते हैं', जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात Photograph: (BCCI/X)

IND vs AUS 4th T20I: दूसरा टी20 हारने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त पलटवार किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर श्रृंखला में 2-1 से आगे हो गई.

Advertisment

इसका श्रेय टीम के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी जाता है. पोस्ट मैच शो में सूर्या ने भी दोनों को जीत का सूत्रधार घोषित किया. जहां उन्होंने अभिषेक शर्मा व शुभमन गिल के साथ-साथ शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर के योगदानों को सराहा.

जीत के बाद क्या बोले सूर्यकुमार

गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज के तहत चौथा मुकाबला खेलने उतरी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 48 रनों से मात दे दी. अक्षर पटेल को 21 रन बनाने के अलावा 2 विकेट झटकने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पोस्ट मैच शो में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बल्लेबाजों की तारीफों के पुल बांधे.

उन्होंने कहा कि शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह पिच का सही आकलन कर बल्लेबाजी की, वो कमाल थी. साथ ही सूर्या का कहना था कि ऑलराउंडर शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों से कुछ ओवर गेंदबाजी में मिलना टीम के लिए काफी अच्छा है. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: 'टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा', प्लेयर ऑफ द मैच के साथ, अक्षर पटेल ने जीता फैंस का दिल

भारतीय कप्तान ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 समाप्त होने के बाद विजयी कप्तान सूर्यकुमार यादव को पोस्ट मैच शो में आमंत्रित किया गया. जहां टीम की जीत को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा, 

"मुझे लगता है कि इसका श्रेय सभी बल्लेबाजों को जाता है. शुभमन और अभिषेक ने जिस तरह से शुरुआत की. उन्हें पता था कि यह 200-220 का विकेट नहीं है. उन्होंने बहुत समझदारी से बल्लेबाजी की. यह बल्लेबाजों का पूरा टीम प्रयास था. [गेंदबाजी] संदेश साफ है. मैं और गौती भाई, हम एक ही सोच रखते हैं. थोड़ी ओस थी, लेकिन गेंदबाजों ने जल्दी ही खुद को ढाल लिया. [दुबे और वॉशिंगटन सुंदर] हर गेंदबाज का 2-3 ओवरों का योगदान देना टीम के लिए हमेशा अच्छा होता है. यह टीम कॉम्बिनेशन हमारे लिए बेहतरीन है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए गौतम गंभीर, कोच का रिएक्शन हुआ वायरल

Team India SURYAKUMAR YADAV ind vs aus
Advertisment