IND vs AUS 4th T20I: जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए गौतम गंभीर, कोच का रिएक्शन हुआ वायरल

IND vs AUS 4th T20I: टीम इंडिया ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी. जीत के बाद हेड कोच खुशी से फूले नहीं समाए. उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

IND vs AUS 4th T20I: टीम इंडिया ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी. जीत के बाद हेड कोच खुशी से फूले नहीं समाए. उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Gautam Gambhir overjoyed as india won the 4th t20i coach's reaction goes viral

IND vs AUS 4th T20I: जीत के बाद खुशी से फूले नहीं समाए गौतम गंभीर, कोच का रिएक्शन हुआ वायरल Photograph: (X)

IND vs AUS 4th T20I: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला जीत लिया. गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में आयोजित इस मैच को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 48 रनों से कंगारुओं को धूल चटा दी. जिसके साथ उन्होंने पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त भी बना ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी देने के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर बेहद खुश नजर आए. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें गंभीर के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है. 

Advertisment

टीम इंडिया ने जीता चौथा टी20

चौथे टी20 में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी. पहले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. शुभमन गिल ने 46 व अभिषेक शर्मा ने 28 रनों की पारी खेली. आखिर में अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ 11 गेंदों पर 21 रन जड़े अपनी टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जैम्पा ने 3-3 विकेट हासिल किए.

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया एक समय 8.4 ओवर में एक विकेट पर 67 रन बनाकर अच्छी स्थिति में नजर आ रहा था. हालांकि इसके बाद अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने घातक गेंदबाजी की. वहीं कंगारू टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती चली गई. आखिर में उनकी पारी दो ओवर पहले ही 18वें ओवर में महज 119 रनों पर समाप्त हुई. वॉशिंगटन सुंदर ने 3 व अक्षर पटेल ने 2 विकेट चटकाए. 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: शिवम दुबे ने फंसाई बड़ी मछली, खतरनाक टिम डेविड को भेजा पवेलियन, भारत की वापसी

गौतम गंभीर का रिएक्शन वायरल

वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर जैसे ही शुभमन गिल ने एडम जैम्पा का कैच लिया, भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. टीम इंडिया के मुख्य कोच और अक्सर सीरियस रहने वाले गौतम गंभीर खुलकर मुस्कुराते हुए नजर आए. उनका रिएक्शन वायरल भी हो रहा है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुश्किल लक्ष्य

gautam gambhir Team India ind vs aus
Advertisment