/newsnation/media/media_files/2025/11/06/ind-vs-aus-4th-t20i-2025-11-06-16-57-45.jpg)
IND vs AUS 4th T20I: शिवम दुबे ने फंसाई बड़ी मछली, खतरनाक टिम डेविड को भेजा पवेलियन, भारत की वापसी Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टी20 मैच उतार चढ़ाव से भरपूर रहा है. 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत काफी दमदार रही. हालांकि शिवम दुबे और अक्षर पटेल ने बैक टू बैक विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया. जिसके चलते टीम इंडिया ने वापसी की है. दुबे ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज टिम डेविड को अपनी गेंद पर आउट कर विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. डेविड इस बार ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके. जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं.
शिवम दुबे ने फंसाई बड़ी मछली
शिवम दुबे ने गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारत का कमबैक कराया. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड को चलता किया. जिन्होंने इससे पहली वाली गेंद पर छक्का लगाया था.
हालांकि अगली ही बॉल पर दुबे ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. डेविड 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर चलते बने. जिसमें एक चौका एक छक्का शामिल था. टिम डेविड के आउट होने से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली. अगर वह 3,4 ओवर क्रीज पर टिक जाते, तो मैच भारत के हाथ से फिसल जाता.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुश्किल लक्ष्य
टीम इंडिया की चौथे टी20 में वापसी
भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में कंगारुओं की शुरुआत धमाकेदार रही. कप्तान मिचेल मार्श ने 24 गेंदों पर 30 व मैथ्यू शॉर्ट ने 19 गेंदों पर 25 रन ठोके. अक्षर पटेल ने शॉर्ट को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. वहीं जोश इंग्लिस भी पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. मार्श को शिवम दुबे ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच करवाया. जिसके बाद टिम डेविड भी चलते बने.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Shivam Dube gets his revenge after being hit for a six.
— BCCI (@BCCI) November 6, 2025
Picks up the big wicket of Tim David!
Live - https://t.co/Iep4K7ytVn#TeamIndia#AUSvIND#4thT20Ipic.twitter.com/TZypOb4vWv
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: अर्धशतक जड़ने से महज इतने रनों से चूक गए शुभमन गिल, शानदार पारी खेलकर हुए बोल्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us