/newsnation/media/media_files/2025/11/06/ind-vs-aus-4th-t20i-2025-11-06-15-27-21.jpg)
IND vs AUS 4th T20I: आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुश्किल लक्ष्य Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के तहत चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. गोल्ड कोस्ट इसकी मेजबानी कर रहा है. जहां टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
पहले खेलकर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं के सामने एक मुश्किल लक्ष्य रखा. मेहमान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेटों के नुकसान पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें शुभमन गिल का योगदान सबसे ज्यादा रहा. जिन्होंने 46 रनों की लाजवाब पारी खेली.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया ये लक्ष्य
चौथे टी20 में टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा. कप्तान मिचेल मार्श ने पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने 21 गेंदों का सामना करके 28 रन जड़े. वहीं तीसरे नंबर पर उतरे शिवम दुबे ने 18 बॉल पर 22 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 10 गेंदों पर 20 रन निकले.
हालांकि इसके बाद भारतीय टीम के 4 विकेट महज 15 रनों के भीतर गिर गए. आखिरी ओवर में ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया. लेफ्ट हैंड बैटर ने मार्कस स्टॉइनिस की पहली बॉल पर चौका जड़ा. वहीं अगली ही बॉल उन्होंने छक्के के लिए भेज दिया. अक्षर 11 बॉल पर 21 रन ठोकने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: अर्धशतक जड़ने से महज इतने रनों से चूक गए शुभमन गिल, शानदार पारी खेलकर हुए बोल्ड
शुभमन गिल रहे टीम के टॉप स्कोरर
टीम इंडिया की ओर से उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे. पारी की शुरुआत करने आए 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 39 गेंदों का सामना करके 46 रन जड़ दिए. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. साथ ही गिल ने 118 के स्ट्राइक रेट से कंगारू गेंदबाजों की धुनाई की. हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना पचास पूरा करने से 4 रनों से चूक गए. नाथन एलिस ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
ऐसी रही कंगारुओं की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अकेले ही भारत के 3 बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा व जितेश शर्मा के विकेट शामिल रहे. जैम्पा के स्पेल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 4 ओवर में 45 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: PM MODI से मिलीं चैंपियन महिला खिलाड़ी, बातचीत का वीडियो आया सामने, पूछे कई मजेदार सवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us