Shubman Gill: अर्धशतक जड़ने से महज इतने रनों से चूक गए शुभमन गिल, शानदार पारी खेलकर हुए बोल्ड

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन शुभमन गिल शानदार पारी खेलकर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए.

Shubman Gill: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया के वाइस कैप्टन शुभमन गिल शानदार पारी खेलकर क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Shubman Gill: अर्धशतक जड़ने से महज इतने रनों से चूक गए शुभमन गिल, शानदार पारी खेलकर हुए बोल्ड

Shubman Gill misses out a well deserved fifty in the 4th t20i against australia Photograph: (BCCI/X)

Shubman Gill: चौथे टी20 में भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने लाजवाब बैटिंग की. पारी की शुरुआत करने आए ये खिलाड़ी 15वें ओवर तक क्रीज पर डटे रहे है. इस दौरान गिल ने कुछ बेहद आकर्षक शॉट खेले. ऐसा लग रहा था कि वह फिफ्टी पूरी करने में कामयाब हो जाएंगे. हालांकि कंगारू पेसर नाथन एलिस ने उन्हें बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. शुभमन गिल 4 रनों से अर्धशतक से चूक गए. वह 46 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. 

Advertisment

फिफ्टी से चूके शुभमन गिल

शुभमन गिल ने गोल्ड कोस्ट में चल रहे चौथे टी20 मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने 46 रन ठोके. उनकी ये पारी 39 गेंदों पर आई. अपनी पारी के दौरान गिल ने 4 चौके व एक गगनचुंबी छक्का भी लगाया. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 118 का रहा. शुभमन ने पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ 56 रनों की साझेदारी की.

वहीं तीसरे विकेट के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर 33 रन जोड़े. 15वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन एलिस ने क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया. हालांकि तब तक इस खिलाड़ी ने भारत के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर का आधार रख दिया था. 

ये भी पढ़ें: PM MODI: पीएम मोदी से हरलीन देओल ने पूछ लिया स्किन केयर रुटीन, जानिए क्या मिला जवाब

आलोचकों को करारा जवाब

पिछले कुछ समय से शुभमन गिल की काफी आलोचनाएं हो रही थीं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें संजू सैमसन की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई. हालांकि पहले 3 मैचों के दौरान गिल का बल्ला खामोश रहा. जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे. अगले ही मैच में भारतीय उपकप्तान ने शानदार इनिंग्स खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दिया.

टीम इंडिया की स्थिति मजबूत

गुरुवार 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे टी20 में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलते हुए इस टीम ने शुभमन गिल का विकेट गिरने तक 14.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए थे. फिलहाल उनकी स्थिति मजबूत नजर आ रही है. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास है इतिहास रचने का मौका, सिर्फ इतने रन बनाते ही बनाने वाले हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

ind vs aus Shubman Gill
Advertisment