/newsnation/media/media_files/2025/11/05/ind-vs-aus-4th-t20i-weather-report-2025-11-05-19-31-24.jpg)
IND vs AUS 4th T20I Weather Report
IND vs AUS 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 6 नवंबर को क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और तीसरा मैच टीम इंडिया ने जीता था. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोमों टीमें चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी, तो चलिए जानते हैं कि मैच के दौरान क्वींसलैंड का मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.
IND vs AUS 4th T20I: चौथे टी20 के दौरान कैसा रहेगा क्वींसलैंड का मौसम?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड में खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच के दौरान बारिश होने की संभावना नहीं है. मैच के दौरान बादल साफ रहने की उम्मीद है. यानी फैंस को पूरा मैच का रोमांच देखने को मिल सकता है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी बारिश ने खलल डाला था, लेकिन चौथे मैच के दौरान बारिश होने की संभवान नहीं है जो अच्छी बात है.
यह भी पढ़ें: NZ vs WI: मिचेल सेंटनर और जैकब डफी ने रचा नया कीर्तिमान, न्यूजीलैंड के लिए पहली बार हुआ ऐसा
कैरारा ओवल में अब तक खेले गए हैं सिर्फ 2 टी20I मैच
क्वींसलैंड के कैरारा ओवल का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो यहां सिर्फ 2 ही मैच खेले गए हैं. यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है. जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने एक मैच जीता है. इस मैदान का हाईस्कोर 145/9 है. जबकि सबसे छोटा स्कोर 108/6 है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार इस मैदान पर टी20 मैच खेले जाएगा.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड:
भारतीय टीम: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, महली बियर्डमैन, जोश फिलिप और तनवीर संघा.
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के लिए बंद हो गए Team India के दरवाजे? IND vs SA टेस्ट सीरीज में नहीं मिला मौका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us