/newsnation/media/media_files/2025/11/06/ind-vs-aus-4th-t20i-2025-11-06-19-52-09.jpg)
IND vs AUS 4th T20I: ये 3 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो, कंगारुओं का हाल किया बेहाल Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS 4th T20I: भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज उतार चढ़ाव भरी रही है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. वहीं दूसरे टी20 में उन्हें करारी शिकस्त मिली. हालांकि मेहमान टीम ने अगले ही मैच में पलटवार करते हुए कंगारुओं को धूल चटा दी. साथ ही चौथा टी20 जीतने के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली.
गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टीम के लिए 3 खिलाड़ियों ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. तीनों ऑलराउंडर्स हैं. लिस्ट में अक्षर पटेल, शिवम दुबे व वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने एक बार फिर बता दिया कि वह इंडियन टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं. 31 वर्षीय ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया. बैटिंग के दौरान ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया 150 तक सिमट जाएगी. हालांकि लेफ्ट हैंड बैटर ने आखिर में 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन ठोक अपनी टीम को एक बेहतर स्कोर तक पहुंचाया.
उनके हाथ में जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद थमाई तब उन्होंने भारत को मैथ्यू शॉर्ट के रूप में पहली सफलता दिलाई. इसके बाद जोश इंग्लिस को क्लीन बोल्ड कर अक्षर पटेल ने अपनी टीम को हावी होने का मौका दिया. लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: 'मैं और गौती भाई एक ही तरह सोचते हैं', जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कही ये बात
शिवम दुबे
चौथे टी20 में शिवम दुबे ने भारत के लिए मैच विनर की भूमिका अदा की. बल्लेबाजी में उनका प्रमोशन हुआ. लंबे कद के खिलाड़ी को तीसरे नंबर पर उतारा गया. लेफ्ट हैंड बैटर ने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया. उनके बल्ले से 22 रनों की पारी निकली. गेंदबाजी में दुबे ने कहर बरपा दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे खतरनाक बैटर टिम डेविड व मिचेल मार्श का विकेट चटकाया.
वॉशिंगटन सुंदर
पिछले मैच में अपने बल्ले से टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने इस बार गेंद से धमाल मचा दिया. राइट आर्म ऑफ स्पिनर ने महज 1.2 ओवर में 3 रन देकर तीन बल्लेबाजों को अपना शिकर बनाया. उन्होंने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी. सुंदर ने इससे पहले बल्लेबाजी में भी 7 गेंदों पर 12 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: 'टीम के लिए कहीं पर भी खेलूंगा', प्लेयर ऑफ द मैच के साथ, अक्षर पटेल ने जीता फैंस का दिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us