IND vs AUS 4th T20( Photo Credit : Social Media)
IND vs AUS 4th T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज (1 दिसंबर) रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग11 में बदलाव किया गया है. श्रेयस अय्यर और दीपर चाहर की वापसी हो रही है. वहीं मुकेश कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है. ईशान किशन को बाहर किया गया है. उनकी जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने प्लेइंग11 में 5 बदलाव किए हैं.
टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में वह भी इस मुकाबले को जीतकर वापसी करना चाहेगी. बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में पहली बार टी20 मैच आयोजित किया जा रहा है.
कैसी रहेगी रायपुर की पिच?
रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर अब तक 2 आईपीएल और 8 चैंपियंस टी20 लीग के मुकाबले का आयोजन हो चुका है. इस दौरान पर सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने यहां 200 का आंकड़ा पार किया है. यही वजह है कि इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलनी तय है. वहीं दूसरी पारी में यह पिच स्लो हो जाती है, जिसके बाद यह पिच स्पिनरों के लिए अनूकूल हो जाती है, लेकिन यहां दूसरी पारी में ओस के चलते रन चेज करना आसान हो जाता है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 खिलाड़ियों की वजह से कटेगा विराट कोहली का पत्ता! सामने आई बड़ी जानकारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मिचेल मार्श का बेतुका बयान, कहा- 'मैं फिर से पैर...'