Advertisment

Virat Kohli: 40 पारियों के बाद भी खामोश है कोहली का बल्ला, टेस्ट क्रिकेट में अभी भी है फॉर्म की तलाश

दरअसल, इंदौर की पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई है. इससे पहले नागपुर और दिल्ली की भी पिच भी ऐसी ही देखने को मिली थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
virat kohli test sad

Virat Kohli( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Australia 3rd Test Virat Kohli: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2023) का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भी विराट कोहली फ्लॉप नजर आए. वह सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली लगातार 3 सालों से लंबी पारी खेलने में नाकाम हो रहे हैं.  कोहली (Virat Kohli) टी20 और वनडे क्रिकेट में तो वापसी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी भी टेस्ट में फॉर्म की तलाश है. साल 2020 से लेकर अब तक विराट कोहली 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1015 रन निकले हैं.

विराट कोहली ने पिछले 38 महीनों में 23 टेस्ट मैच खेले हैं.  इन  23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में उन्होंने महज 26.71 की औसत से रन बना पाए हैं. इन 40 पारियों में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है. हालांकि वह 6 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं.

इंदौर टेस्ट में भी नहीं चला कोहली का बल्ला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में विराट कोहली अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं हैं. नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था. कोहली ने इस मुकाबले में 26 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 12 रनों की पारी खेली. वहीं दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में कोहली ने पहली पारी में 44 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. वह दूसरी पारी में 20 रन बनाए. अब इंदौर टेस्ट (Indore Test) में कोहली का बल्ला नहीं चला. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. कोहली महज 22 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि इस मैच में कोहली टॉप ऑर्डर के 7 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कहां Missing हो गए ईशान किशन? MI परेशान!

दरअसल, इंदौर की पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई है. इससे पहले नागपुर और दिल्ली की भी पिच भी ऐसी ही देखने को मिली थी. यहां पहले सत्र से ही स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिला. पहले ही सत्र में 84 रनों के स्कोर पर कंगारू स्पिनर्स ने टीम इंडिया के टॉप-7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. फिलहाल टीम इंडिया इंदौर टेस्ट में मुश्किल में नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट के पहले दिन गिर गए 14 विकेट, पिच को लेकर जमकर बने मीम्स

Border Gavaskar Trophy Virat Kohli test average Virat Kohli bgt 2023 runs india vs australia 3rd test Virat Kohli Records IND vs AUS 3rd Test kl-rahul Rohit Sharma virat kohli test records india vs australia Virat Kohli Border Gavask Ind Vs Au indore test
Advertisment
Advertisment
Advertisment