IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट के पहले दिन गिर गए 14 विकेट, पिच को लेकर जमकर बने मीम्स

इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) के पिच पर क्रिकेट फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है. कोई इस पिच को लेकर टीम इंडिया के मजे ले रहा है तो कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भी मीम्स बना रहा है कि उनकी आगे की पारी काफी मुश्किल होने वाली है. ज्य

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ind vs aus rohit sharma

IND vs AUS( Photo Credit : Social Media)

India vs Austalia 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. यहां पहले ही दिन पिच ने बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया और विकटों की झड़ी लग गई. अब हाल ये है कि इस टेस्ट मैच के तीन दिन से ज्यादा चलने के आसान भी नजर नहीं आ रहे हैं. यहां पहले ही दिन जहां टीम इंडिया (Team India) की पूरी पारी 109 रनों पर ही सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी 156 रनों तक अपना 4 विकेट गंवा दिए. अब इंदौर के इस (Indore Pitch) पिच पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं. कुछ मीम्स तो ऐसे हैं हैं कि जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Advertisment

इंदौर के होलकर स्टेडियम के पिच पर क्रिकेट फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है. कोई इस पिच को लेकर टीम इंडिया के मजे ले रहा है तो कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भी मीम्स बना रहा है कि उनकी आगे की पारी काफी मुश्किल होने वाली है. ज्यादातर मजेदार रिएक्शन इंदौर के पिच क्यूरेटर पर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कहां Missing हो गए ईशान किशन? MI परेशान!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. कंगारू टीम ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया (Team India) को 109 रनों के स्कोर पर ढेर किया. कंगारू टीम के लिए मैथ्यू कुहनेमन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. वहीं पहले दिन का खेल होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए हैं और 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का काल बन जाते हैं जडेजा-अश्विन, जानें कितनी बार किया शिकार

Source : Sports Desk

Border Gavaskar Trophy 2023 BGT2023 india vs australia indore test ind vs aus 3rd test highlight IND vs AUS 3rd Test 3rd test india vs australia 3rd test kl-rahul Indore इंदौर की पिच Ravindra Jadeja Rohit Sharma इंदौर टेस्ट Matthew Kuhnemann ICC Rankings
      
Advertisment