Ishan Kishan( Photo Credit : Social Media)
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. सभी टीमें इसकी तैयारियों में लग गई है. फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों ने नेट्स में पसीना बहाना भी शुरु कर दिया है. वहीं टीम इंडिया (Team India) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की गायब होने की खबरें सोशल मीडिया पर चली थी. जिसके बाद ईशान ट्विटर पर ट्रेंड हुए थे कि वह कहीं खो गए हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. हम बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या था.
हाल में सोशल मीडिया पर #IshanIsMissing ट्रेंड हो हुआ था. जिसके बाद क्रिकेट फैंस कंफ्यूज हो गए. उन्हें लगा कि मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेट ईशान किशन गायब हो गए हैं. हालांकि यह मामले कुछ अलग था. ईशान खुद सामने आकर एक वीडियो शेयर कर फैंस को इस मामले में जानकारी दी थी. ईशान किशन ने यह भी बताया है कि कैसे वह इस ट्विटर ट्रेंड के कारण सुबह से काफी परेशान हुए हैं.
ईशान किशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बहुत कंफ्यूजन है भाई. मैं आपके सामने हूं. जिस ईशान की बात हो रही है वह मैं नहीं हूं. जो Missing हैं वह ईशान भारती हैं. उन्हें यामी गौतम जी ढूंढ रही है. मुझे सुबह से हजारों कॉल आ चुके हैं, मैं मिसिंग नहीं हूं. ईशान ने यह भी बताया कि जो ईशान मिसिंग है उसे यामी जी अपने मूवी Lost में ढूंढ रही है जो की ZEE5 पर आएगी.
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा खरीदा था. मुंबई ने ईशान को 15.25 करोड़ में खरीदकर फिर से टीम में शामिल किया था. हालांकि पिछले सीजन ईशान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 32.15 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. इस दौरान उनका 120.11 का स्ट्राइक रेट रहा था. इस साल भी मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिटेन किया है. ऐसे में एमआई और उनके फैंस ये उम्मीद करेंगे कि ईशान मुंबई के लिए बेहतर प्रदर्शन करें.
ईशान किशन का आईपीएल करियर
ईशान किशन ने साल 2016 में आईपीएल डेब्यू किए थे. उन्होंने आईपीएल में अब तक 75 मैच खेले हैं. ईशान इन 75 मैचों में 132.34 की स्ट्राइक रेट से 1870 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 29.22 का औसत रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी निकले हैं और वह एक बार शतक से भी चूक गए हैं. उनका हाईस्कोर 99 रन है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं ईशान
ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में उन्हें मौका नहीं मिला है. लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मार्च से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.