/newsnation/media/media_files/2025/11/01/ind-vs-aus-3rd-t20i-australia-record-2025-11-01-13-17-39.jpg)
IND vs AUS 3rd T20I australia record Photograph: (social media)
IND vs AUS 3rd T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था और दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. मगर, क्या आपको मालूम है कि होबार्ट के मैदान पर भारत का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है? टीम इंडिया ने कितने मैच खेले हैं और कितनों में उन्हें जीत मिली है? आइए यहां रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं...
बेलेरिव ओवल में कभी नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने बेलेरिव ओवल के मैदान पर अब तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सभी 5 मैच जीते हैं. पिछली बार टीम ने 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ होबार्ट में टी-20 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
IND vs AUS 3rd T20I में पहली बार इस मैदान पर उतरेगा भारत
जहां, ऑस्ट्रेलिया के पास बेलेरिव ओवल, होबार्ट के मैदान पर खेलने का अनुभव है, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर पहली बार टी-20 मैच खेलने वाली है. इसका मतलब है कि इस मैदान पर कंगारुओं को हराना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'हमें उनपर गर्व है', अभिषेक शर्मा ने भारतीय महिला टीम को फाइनल के लिए दिया खास मेसेज
पहले मैच में बुरी तरह हारा भारत
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. ऐसे में कंगारू टीम के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त हो गई है. अब टीम इंडिया सीरीज में वापसी करने के लिए तीसरे टी-20 को हर हाल में जीतना चाहेगी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड
ये भी पढ़ें: Most T20I Runs: ये हैं सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित शर्मा से छिनी नंबर-1 की बादशाहत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us