IND vs AUS: कैनबरा की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज कौन मचाएगा धमाल? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 की पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है.

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 1st T20 Pitch Report

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report Photograph: (Social Media)

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस दौरे पर वनडे सीरीज गंवाया. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 सीरीज में वापसी करना चाहेगी, तो चलिए जानते हैं कि पहले टी20 मैच में कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Canberra Manuka Oval Stadium Pitch Report) कैसी रहने वाली है.

Advertisment

कैसा रहेगी कैनबरा की पिच रिपोर्ट?

कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजी करना आसान होता है. हालांकि यहां का आउटफील्ड तेज है, जिसकी वजह से शुरुआत में अच्छी उछाल और स्पीड रहता है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिलती है. वहीं यहां स्पिनर्स का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ता है वैसे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. ऐसे में टारगेट का पीछा करने यहां थोड़ा मुश्किल हो जाता है. 

कैनबरा का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड

कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में पहली पारी का औसत स्कोर 150 का रहा है. यहां अब तक 5टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है. जबकि 2 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. उम्मीद जताई जा रही है भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में रनों की खूब बारिश होने वाली है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड:

भारत का टी20 स्क्वाड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.

ऑस्ट्रेलिया का टी20 स्क्वाड- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा.

यह भी पढ़ें:  ICC टी20I टीम रैकिंग में किस नंबर पर है भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों की रेटिंग में नहीं है ज्यादा अंतर

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी ने 2 मैचों में 15 विकेट लेकर मचाया धमाल, फिटनेस को लेकर Team India के सेलेक्टर्स को मिल गया होगा जवाब

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report Canberra Pitch Report IND vs AUS 1st T20 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment