ICC टी20I टीम रैकिंग में किस नंबर पर है भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों की रेटिंग में नहीं है ज्यादा अंतर

ICC T20I Team Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की 29 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले चलिए दोनों की ICC रैकिंग जानते हैं.

ICC T20I Team Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की 29 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. सीरीज शुरू होने से पहले चलिए दोनों की ICC रैकिंग जानते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC T20I Team Rankings

ICC T20I Team Rankings Photograph: (Social Media)

ICC T20I Team Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद अब 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे में टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ी थी, लेकिन भारतीय टीम टी20 सीरीज में वापसी करना चाहेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की 29 अक्टूबर से शुरुआत होगी. चलिए इससे पहले जानते हैं कि आईसीसी टी20 रैकिंग में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसका पलड़ा भारी है. 

Advertisment

ICC टी20ग टीम रैकिंग में टॉप पर है टीम इंडिया

ICC टी20I टीम रैकिंग (ICC T20I Team Rankings) की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप-2 में है. आईसीसी ने 27 अक्टूबर तक की टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग अपडेट की हुई है. इस रैकिंग में टीम इंडिया टॉप पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर काबिज है. भले ही टीम इंडिया नंबर-1 है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग अभी 268 है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के हर मैच के बाद रेटिंग बदलेगी. वहीं 2 मैचों के बाद रैकिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के रेटिंग में नहीं है ज्यादा अंतर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिर्फ 4 रेटिंग का अंतर है, जो बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में हर मैच के बाद रेटिंग में बदलाव हो सकता है. ऐसे में इसका असर फिर रैकिंग में देखने को मिल सकता है. अगर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब होगी तो रैकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा और भारत टॉप पर ही रहेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतने में कामयाब हुई, तो भारतीय टीम की नंबर-1 की कुर्सी छिन सकती है. 

ऑस्ट्रेलिया में कोई टी20I सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कभी कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया ने या तो सीरीज अपने नाम की है, या फिर सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है. इस बार भी भारतीय फैंस कुछ ऐसा ही उम्मीद करेंगे. इतना तो तय है कि यह सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली है.

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी ने 2 मैचों में 15 विकेट लेकर मचाया धमाल, फिटनेस को लेकर Team India के सेलेक्टर्स को मिल गया होगा जवाब

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: कड़कड़ाती ठंड में प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कैनबरा से BCCI ने शेयर किया वीडियो

sports news in hindi cricket news in hindi ind vs aus ind-vs-aus-t20-series icc t20 team rankings
Advertisment