मोहम्मद शमी ने 2 मैचों में 15 विकेट लेकर मचाया धमाल, फिटनेस को लेकर Team India के सेलेक्टर्स को मिल गया होगा जवाब

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 2 मैचों में 15 विकेट विकेट लेकर धमाल मचाया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में सिर्फ 2 मैचों में 15 विकेट विकेट लेकर धमाल मचाया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami Photograph: (Social Media)

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन मैदान पर वो अभी भी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और फिटनेस से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को शमी को लेकर सोचना ही पड़ेगा.

Advertisment

रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी पिछले काफी वक्त से फिट हैं, लेकिन घर में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, तो उसमें शमी शामिल नहीं थे. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा था कि उन्हें पता नहीं है कि शमी फिट हैं या नहीं. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और ना ही टी20 सीरीज में मौका मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शमी ने रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू कर दिया था और धमाल मचाया. 

मोहम्मद शमी ने रणजी के 2 मैचों में लिए 15 विकेट

रणजी ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने पहले मैच की पहली पारी में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद शमी ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. इस तरह मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के 2 मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए. शमी ने साबित कर दिया है कि वो काफी फिट हैं और मैदान पर तहलका मचा सकते हैं. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिल सकता है शमी को मौका

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में कब वापसी होगी, ये कहना मुश्किल हैं, लेकिन अगले महीने साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है. यहां दोनों टीमों के बीच पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. फिर दोनों टीमों की भिड़त टी20 में होगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. शमी ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: कड़कड़ाती ठंड में प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, कैनबरा से BCCI ने शेयर किया वीडियो

यह भी पढ़ें:  'विराट कोहली 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान हुआ वायरल

mohammed shami Mohammed Shami news cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment