/newsnation/media/media_files/2025/10/29/ind-vs-aus-1st-t20i-match-2025-10-29-16-33-39.jpg)
IND vs AUS 1st T20I Match called off due to rain Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला, जिसकी वजह से 2 ओवर की कटौती की गई, लेकिन फिर बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया. इसके बाद अंपायर्स ने मैच रद्द करने का फैसला किया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने की थी धीमी शुरुआत
पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ओपनिंग करने आए. हालांकि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी मशहूर अभिषेक शर्मा इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए. अभिषेक और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 35 रनों की साझेदारी हुई.
शानदार फॉर्म में दिखे सूर्या
इसके बाद अभिषेक शर्मा को नाथन एलिस ने डिट डेविड के हाथों कैच आउट कराया. अभिषेक शर्मा 14 गेंद पर 19 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में नजर आए. सूर्या का बल्ला पिछले कुछ वक्त से खामोश रहा था, लेकिन इस मैच में सूर्या अपनी पुराने फॉर्म में दिखे.
सूर्या ने खेली 39 रनों की विस्फोटक पारी, गिल ने बनाए 37
सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शुभमन गिल दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई हो चुकी थी. भारत ने मैच 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बनाए थे, लेकिन तभी बारिश फिर से शुरू हो गई और काफी देर इंतजार के बाद मैच को रद्द कर दिया गया. सूर्यकुमार यादव 24 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं शुभमन गिल 20 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान गिल के बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला.
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में रोहित शर्मा ने रच दिया नया इतिहास, इस मुकाम पर पहुंचने वाले बने सबसे उम्रदराज भारतीय
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की मां ने छठी मईया से की श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us