ind vs aus 1st odi match toss update( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS 1st ODI 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. पहला वनडे मुंबई के वानखेडे के मैदान पर हो रहा है. मुकाबले के लिए टॉस हो चुका है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. ऐसे में टीम की पहले बल्लेबाजी है. उम्मींद के अनुसार ही कप्तानों ने फैसला लिया है. मुंबई के वानखेडे का इतिहास रहा है कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.
फैंस को आएंगे मजा
गेंदबाजों के लिए ये पिच और मैदान बेहद ही मुश्किल होता है. चारों तरफ बल्लेबाज यहां शॉट्स लगाते हुए दिखाई देते हैं. यानी फैंस को आज भरपूर मजा आने वाला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए SRH ने लॉन्च की नई जर्सी, क्रिएटिव मूड में नजर आए मयंक, उमरान और वाशिंगटन
भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, इशान किशन (w), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: यूं ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी डेविड वार्नर को जिम्मेदारी, कप्तानी आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
वनडे के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (c), इशान किशन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट ,सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: यूं ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी डेविड वार्नर को जिम्मेदारी, कप्तानी आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :
स्टीव स्मिथ (c), डेविड वार्नर, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.