IND vs AFG 3rd T20I Weather Update : अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 जनवरी को खेला जाएगा. चिन्नास्वामी में अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. जहां, उत्तरी भारत में खिलाड़ियों ने सर्द मौसम का सामना किया, वहीं बैंगलोर का न्यूट्रल वेदर क्रिकेटर्स को सुकून दे रहा होगा. मैच शुरू होने से पहले आइए आपको बैंगलोर के मौसम का हाल डीटेल्स में बताते हैं...
बैंगलोर का मौसम कैसा रहेगा?
17 जनवरी को भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच के दौरान तापमान 29 से 16 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 55% से 66% तक रह सकता है. बारिश की संभावना ना के बराबर है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, रात को 2% बारिश की उम्मीद है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बिना बारिश के ये मैच आसानी से फुल रोमांच के साथ खेला जा सकेगा. बता दें, सीरीज का पहला मैच मोहाली और दूसरा इंदौर में खेला गया था, जहां ठंडे मौसम से क्रिकेटर्स को दो-चार होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें : IPL में क्रिस गेल के नाम है ऐसा महारिकॉर्ड, जिसके सामने फीके पड़ जाते हैं विराट-रोहित के रिकॉर्ड्स
भारत के पास है क्लीन स्वीप का मौका
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं आया था. यानि आज तक भारत टी-20 फॉर्मेट में अफगान टीम के हाथों कभी नहीं हारा है. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी आखिरी मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी जीत दर्ज करके 3 मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान अफगान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें : Team India Playing-XI : तीसरे T20I में टीम इंडिया में ये 2 बदलाव तय, सैमसन को मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें : Shreyas Iyer : 'मुझसे जो कहा गया, मैंने वो किया...' टीम इंडिया से बाहर होने पर पहली बार बोले अय्यर
Source : Sports Desk