/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/16/3-43.jpg)
Shreyas Iyer( Photo Credit : Social Media)
Shreyas Iyer : टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. बल्कि वह अपकमिंग इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं. जब टी-20 टीम में अय्यर का नाम नहीं आया था, तब रिपोर्ट्स के हवाले से ये बात सामने आई थी कि सिलेक्टर्स ने अय्यर को रणजी खेलने के लिए कहा है. अब Shreyas Iyer ने इस मामले पर पहली बार रिएक्शन दिया है...
जो मेरे कंट्रोल में नहीं...
आंध्र प्रदेश के साथ खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 10 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, "देखिए, मैं सिर्फ प्रेजेंट टाइम के बारे में सोचता हूं. मैंने वह मैच पूरा कर लिया है जो मुझे खेलने के लिए कहा गया था (आंध्र के खिलाफ रणजी मैच). मैं आया और मैंने खेला, मैं जो कर रहा हूं उससे खुश हूं. जो चीज मेरे कंट्रोल में नहीं है, मैं उस पर ध्यान नहीं देता. मेरा ध्यान यहां आकर मैच जीतने पर था और आज हमने यही किया."
Shreyas Iyer ने टेस्ट सीरीज पर कही ये बात
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आगे बात करते हुए कहा कि फिलहाल वह इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "एक समय में एक मैच पर फोकस करना जरूरी है.5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बारे में नहीं सोच रहा.अभी जो टीम चुनी गई है, वो सिर्फ शुरुआती 2 टेस्ट मैच के लिए है. शुरुआती 2 मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर बाकी के मैचों पर ध्यान देना होगा."
ये भी पढ़ें : MS Dhoni को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण, 22 जनवरी को जा सकते हैं अयोध्या
शुरुआती 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का फुल स्क्वाड : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.
ये भी पढ़ें : शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की लगी लॉटरी, BCCI देगा ये स्पेशल तोहफा
Source : Sports Desk