/newsnation/media/media_files/2025/11/16/ind-a-vs-sa-a-south-africa-set-133-runs-target-for-team-india-in-2nd-unofficial-odi-2025-11-16-16-18-31.jpg)
IND A vs SA A south africa set 133 runs target for team india in 2nd Unofficial ODI
IND A vs SA A: भारत ए और साउथ ए के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा अनऑफिशियल वनडे मैच राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 30.3 ओवर में 132 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. नतीजन, अब भारत के सामने जीतने के लिए 133 रनों का लक्ष्य है.
साउथ अफ्रीका ए ने दिया 133 रनों का लक्ष्य
राजकोट में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मगर, टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया और पूरी की पूरी टीम 30.3 ओवर में 132 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी उनके ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिवाल्डो मूंसमी ने खेली, जो 34 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके अलावा डियान फोरेस्टर 22(30) और लुहान ड्री प्रिटोरियस 21(26) रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Net Worth: टेम्बा बावुमा की नेट वर्थ कितनी है? बोर्ड से कितनी मिलती है इतनी सैलरी
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पूरी अफ्रीकी टीम को 31वें ओवर में ही समेट दिया. भारत की ओर से निशांत सिंधु ने 4 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए. वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने 2 और कप्तान तिलक वर्मा ने 1 विकेट अपने खाते में जोड़ा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत ए: ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, आयुष बदोनी, तिलक वर्मा (कप्तान), इशान किशन (डब्ल्यू), नितीश कुमार रेड्डी, निशांत सिंधु, हर्षित राणा, विप्रज निगम, अर्शदीप सिंह, प्रिसिध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका ए: रिवाल्डो मूनसामी (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, जॉर्डन हरमन, मार्केस एकरमैन (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले, डियान फॉरेस्टर, प्रेनेलन सुब्रायेन, लुथो सिपाम्ला, डेलानो पोटगिएटर, नकाबायोमजी पीटर, ओटनील बार्टमैन
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का कमाल, 15 साल बाद मिली है ऐसी जीत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us