IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा का कमाल, इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को 9 विकेट से हराया

IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल वनडे मुकाबले में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है.

IND A vs SA A: साउथ अफ्रीका ए के साथ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल वनडे मुकाबले में इंडिया ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत अपने नाम कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND A vs SA A

IND A vs SA A

IND A vs SA A: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल एकदिवसीय मैच राजकोट में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों से हराकर 3 मैचों की जारी वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, जिन्हें शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisment

इंडिया ए ने 9 विकेट से जीता मैच

 साउथ अफ्रीका ए के दिए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और बड़ी ही आसानी से महज 28वें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. नतीजन, 9 विकेट से इस मैच में जीत दर्ज की. 

ओपनिंग करने आए ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन तभी अभिषेक 22 गेंद पर 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद ऋतुराज और तिलक वर्मा ने मिलकर भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. एक छोर से गायकवाड़ 83 गेंद पर 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. तो वहीं, दूसरे छोर से कप्तान तिलक वर्मा 62 गेंद पर 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने दूसरा अनऔपचारिक एकदिवसीय मैच 9 विकेट से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Net Worth: टेम्बा बावुमा की नेट वर्थ कितनी है? बोर्ड से कितनी मिलती है इतनी सैलरी

साउथ अफ्रीका ए ने दिया था 133 रनों का लक्ष्य

राजकोट में भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई टीम 30.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. 

साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे बड़ी पारी उनके ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिवाल्डो मूंसमी ने खेली, जो 34 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके अलावा डियान फोरेस्टर 22(30) और लुहान ड्री प्रिटोरियस 21(26) रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 132 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और भारत के सामने 133 रनों का लक्ष्य तय किया था.

2-0 से आगे हुई टीम इंडिया

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा मैच 9 विकेट से जीता है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: कितनी तारीख को शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

Ind A VS SA A
Advertisment