/newsnation/media/media_files/2025/08/23/imran-tahir-2025-08-23-18-31-40.jpg)
46 की उम्र में इमरान ताहिर ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया ऐसा कारनामा Photograph: (X)
कैरेबियन प्रीमियर लीग में बीते 22 अगस्त को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया. जहां गुयाना अमेजन वॉरियर्स और एंटीगुआ आमने-सामने थी. गुयाना ने एकतरफा अंदाज में इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इमरान ताहिर की अगुवाई वाली टीम ने 83 रनों से एंटीगुआ को पराजित कर दिया. ताहिर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए. जिसकी बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
इमरान ताहिर की घातक गेंदबाजी
इमरान ताहिर 46 की उम्र में क्रिकेट जगत में धूम मचा रहे हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत एंटीगुआ के खिलाफ मैच में उनकी स्पिन का जादू देखने को मिला. ताहिर ने लाजवाब बॉलिंग करते हुए एंटीगुआ की आधी टीम को अकेले ही पवेलियन भेज दिया. राइट आर्म लेग स्पिनर ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 21 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 5.25 की रही.
इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम गुयाना अमेजन वॉरियर्स बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही. वहीं इमरान ताहिर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: Travis Head: क्या खत्म हुआ ट्रेविस हेड का खौफ? पिछली पांच पारियों में कुल मिलाकर बनाए केवल 59 रन
ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
एंटीगुआ के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने के साथ इमरान ताहिर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया. वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में यह कारनामा करने वाले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले मलावी के कप्तान मोअज्जम अली बेग (39) के नाम यह रिकॉर्ड था. इसके अलावा वह क्रिकेट के सीमित प्रारूप में पंजा खोलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
टीम को दिलाई शानदार जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 211 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया. शे होप ने 54 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. वहीं शिमरन हेटमायर के बल्ले से 26 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी निकली. लक्ष्य का पीछा करने आई एंटीगुआ 15.2 ओवर में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ऐसे हुए आउट, सोशल मीडिया पर जमकर हुई बेइज्जती, सामने आया वीडियो