/newsnation/media/media_files/2025/09/10/team-india-2025-09-10-16-31-25.jpg)
Asia Cup: यूएई के खिलाफ हारे, तो एशिया कप में मुश्किल हो जाएगा टीम इंडिया का सफर Photograph: (X)
Asia Cup: एशिया कप 2025 में मैच नंबर-2 भारत और यूएई के बीच दुबई में आयोजित किया जाएगा. इंडियन टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलने उतरेगी. उनके इरादे अपने से कमजोर टीम को हराकर शानदार आगाज करने के रहेंगे.
हालांकि ये इतना आसान नहीं रहने वाला है. भारतीय टीम यूएई को अपने से कमतर आंकने की भूल नहीं करेगी. टूर्नामेंट का समीकरण ऐसा है कि पहला मुकाबला हारने पर एशिया कप में उनका आगे का सफर कठिन हो जाएगा.
यूएई के खिलाफ हर हाल में जीतना होगा
टीम इंडिया को एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप-ए में रखा गया है. उनके अलावा इस ग्रुप में यूएई, पाकिस्तान व ओमान मौजूद है. भारत ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलेगी. टूर्नामेंट के अगले राउंड यानि सुपर-4 में क्वालीफाई करने के लिए इंडियन टीम को तीन में से दो मुकाबले जीतने होंगे. पाकिस्तान के साथ उनकी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. जिसमें उनकी जीत की संभावना 50-50 रहेगी.
ऐसे में वह यूएई और ओमान के खिलाफ मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. जिसके बाद उनके चार अंक हो जाएंगे. सुपर-4 यानि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम इतने अंक चाहिए होते हैं. भारत अगर यूएई से हारता है, और उन्हें पाकिस्तान या ओमान से भी हार मिलती है, तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: 'हम इसे बड़ा मैच नहीं मानते', भारत के खिलाफ टक्कर से पहले यूएई के कप्तान ने दिया ये बयान
हेड टू हेड में भारतीय टीम है आगे
यूएई के साथ इंडिया की एशिया कप में केवल एक ही बार टक्कर हुई है. 2016 में ये दोनों आमने-सामने आई थी. जब भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी. इन दोनों ने इसके अलावा तीन वनडे मैच भी खेले हैं. जिसमें सभी में यूएई को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारत का स्क्वॉड इस प्रकार है:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह व हर्षित राणा.
रिजर्व प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: वनडे के बाद अब टी20 में भी नंबर-1 ऑलराउंडर बनने के करीब सिकंदर रजा, रैंकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा